अयोध्या ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। भारत देश के सनातन धर्म की धरोहर अयोध्या धाम की चारों तरफ धूम मची है। देश के हर कोने से रामभक्त रामलला के दर्शन कर लालायित होकर लोट रहे है। वहीं श्रद्धालु द्वारा मोदी योगी को कलयुग के अवतार भी कहा जा रहा है। श्रद्धालुओं का कहना है कि देश के मुखिया नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ कलयुग के अवतार हैं। श्रद्धालुओं का कहना था कि भगवान श्री राम के पैतृक गाँव को अयोध्या धाम बनाने में मोदी-योगी का भरपूर प्रयास रहा ओर कहा की अब से पहले की सभी विपक्षी सरकारों ने अयोध्या को इस प्रकार का भव्य रुप किसी ने भी नहीं दिया बल्कि कुरुप बनाने की भरपूर कोशिश की गयी थी। अयोध्या आने वाले राम भक्तों का कहना था की इस भाजपा सरकार ने भगवान श्री राम को तिरपाल यानी टेंट से निकालकर भव्य भवन में बिठा दिया तो ऐसी युगल जोड़ी को कौन नमन नही करेगा।