-संस्था ने हेलमेट भेंट कर दिलाया यातायात सुरक्षा का संकल्प
डिबाई ।भारत पुष्प। रक्तसेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था राष्ट्र चेतना मिशन द्वारा जरूरतमंद मरीजों की सहायतार्थ आयोजित रक्तदान शिविर में 9 महिलाओं सहित कुल 41 लोगों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा का संकल्प लिया। संगठन द्वारा सभी रक्तदाताओं को सम्मान पत्र एवं हेलमेट भेंट कर सड़क सुरक्षा हेतु जागरूक किया। डिबाई क्षेत्र के ग्राम मुमरेजपुर के अंबेडकर भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि राष्ट्र चेतना मिशन अध्यक्ष हेमन्त सिंह, कार्यक्रम संयोजक जयभगवान सिंह, विशिष्ट अतिथि केपी कांता इंटर कॉलेज के प्रबंधक दिलावर सिंह एवं मातृछाया ब्लड सेंटर संचालक डॉक्टर भानु कुमार, भारत विकास परिषद सेवा शाखा के सचिव अभिषेक सिन्हा ने संयुक्त रूप से भारत माता, भगवान गौतम बुद्ध एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए हेमन्त सिंह ने राष्ट्र चेतना मिशन के विभिन्न सेवा कार्यों का वर्णन करते हुए रक्त दान के महत्व और उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सभी को बिना किसी संकोच के निर्भय होकर रक्तदान करना चाहिए जिससे खून की कमी से जूझ रहे असंख्य मरीजों के प्राण बचाए जा सकें। कार्यक्रम में 9 महिलाओं सहित कुल 41 ग्रामीणों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।

आयोजकों की ओर से सभी रक्तदाताओं को सम्मान पत्र देकर आभार व्यक्त करते हुए उपहार स्वरूप हेलमेट भेंट कर सड़क पर दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से सिर पर हेलमेट लगाने का संकल्प भी दिलाया गया। स्थानीय आयोजकों एवं मातृछाया ब्लड बैंक की ओर से बुलंदशहर से पधारे राष्ट्र चेतना मिशन के पदाधिकारियों को भगवा अंगवस्त्र पहनते हुए श्रीराम मंदिर अयोध्या का चित्र भेंट कर स्वागत किया गया। अभिषेक सिन्हा ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में संगीता देवी, जय भीम, सुन्दर सिंह, प्रतिभा देवी, कुशल कुमार, राकेश सिंह, सतीश कुमार, मोहम्मद किशोर खान, तृप्ति यादव, नीलम रानी, मनोज सिंह, दीपक कुमार, धनंजय सिंह, आदि ने रक्तदान किया।
![]()
