खुर्जा। ।भारत पुष्प। एकेपी महाविधालय में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चंद्र प्रकाश सिंह, जिलाधिकारी, बुलंदशहर ने विशिष्ट अतिथि नमिता गौतम स्लीपवेल फाउंडेशन, कमलेश गोयल, उपजिलाधिकारी, खुर्जा नगर, ब्लाक प्रमुख मोनिका सिंह, अंजना सिंघल नगर पालिका अध्यक्ष ने कालेज प्राचार्या प्रोफेसर डिम्पल विज के साथ संयुक्त रूप से वेदमंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद प्राचार्या प्रो. विज ने सभी को पौधे देकर स्वागत किया। छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि जिलाधिकारी ने कहा कि नारी से ज्यादा शक्तिशाली कोई नहीं है। मां की भूमिका से लेकर भारत के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति तक की भूमिका का निर्वहन कर रही हैं। उन्होंने छात्राओं को मताधिकार के बारे में जागरूक किया तथा स्वीप कार्यक्रम के बारे में भी बताया। स्लीपवेल फाउंडेशन की निदेशिका श्रीमती नमिता गौतम ने महाविद्यालय द्वारा छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के लिए जो स्किल कार्यक्रम चलाए जा रहे कार्यक्रमों की अत्यंत सराहना की तथा उन्हें छात्राओं के भविष्य बनाने में सहायक बताया। वार्षिकोत्सव में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंख्ला में महाविद्यालय की छात्राओं ने भारतीय संस्कृति के आराध्य देव भगवान श्री राम के जीवन का मंचन किया। महाविद्यालय में संचालित कौशल विकास पाठ्यक्रमों में से योगा एंड मेडिटेशन की छात्राओं ने स्वास्थ्य के लिए योग पर प्रस्तुति दी, स्पैल, कम्युनिकेटिव इंग्लिश, संस्कृत संभाषण, तनाव प्रबंधन, ब्यूटी एंड वैलनेस इत्यादि स्किल कोर्सेज की छात्राओं ने मंचन किया। शोध परिषद् के शोधार्थियों तथा रोवर रेंजर्स, एनएसएस तथा आपदा प्रबंधन की स्वयंसेविकाओं ने प्रस्तुतियां दीं। मनोविज्ञान विभाग की छात्राओं ने तनाव प्रबंधन पर माईम प्रस्तुत किया। इसके पश्चात एक भारत श्रेष्ठ भारत की विषय वस्तु को लेते हुए छात्राओं ने भारत के विविध राज्यों के मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की। साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में वर्ष भर होने वाली प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण तथा महाविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा दीपशिखा को पुरस्कृत किया गया। वार्षिकोत्सव के अंत में प्राचार्या प्रो. डिम्पल विज ने सभी छात्राओं को जीवन में आने वाली किसी भी कठिनाई से न घबराने की सीख दी साथ ही साथ महाविद्यालय के सानिध्य में नित नए सोपान गढ़ रही छात्राओं को अपने आशीर्वचन दिए। वार्षिकोत्सव के दौरान मंच का सफल संचालन नीलू सिंह ने किया वहीं कार्यक्रम डॉ० बीना माथुर के दिशा निर्देशन में हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ० रेखा चैधरी, डॉ० कल्पना माहेश्वरी, डॉ० साहिल, डॉ० अनामिका द्विवेदी, शर्मिष्ठा, डॉ० गीता सिंह, एकता चैहान, डॉ० मनु आर्या, डॉ० स्वर्णाली दे आदि का सहयोग रहा।
![]()
