सिकन्द्राबाद। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर जिला कप्तान श्लोक कुमार ने मुहिम छेड़ रखी है। मुहिम के अंतर्गत नशे के कारोबारीयों, वारंटीयों, बाछिंतो, सट्टेबाजो जैसे अपराधीयों की धरपकड़ जारी है। नगर कोतवाल ऋषिपाल मलिक ने बताया की उपरोक्त के क्रम में सिकन्दराबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाछिंत चल रहे आरोपी सुंदर पुत्र रघुबीर भटपुरा को नगर सिकन्दराबाद के पास से गिरफ्तार कर लिया। इसको न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस टीम में उनि रवि वर्मा , हेoकाo अनुज कुमार, हoका0 ललित कुमार, मौजूद रहे।

इसके अलावा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाछिंत चल रहे आरोपी रिहान पुत्र गुलजार सलेमपुर रोड निवासी को नगर के एवीआर मैरिज होम खुरजा रोड़ के पास से एक नाजायज़ तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि इस पर पूर्व में भी 5 मुकदमें दर्ज हैं। इस टीम में उ0नि सरवर खान, का0 सतवीर सिंह मौजूद रहे।

वहीं सिकन्दराबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाछिंत चल रहे आरोपी शाहनवाज पुत्र रफीक को नगर के अंबेडकर पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया।  इसको न्यायालय में पेश किया जा रहा है ओर  बताया की इसके पास से 1 प्लास, 3 चाबी रिंच, 1 किलो तांबे का तार बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह आरोपी अंधेल गाँव निवासी फिलहाल सलेमपुर रोड पर रह रहा था। इस टीम में उ0नि सरवर खान, धर्मेद्र वालियान, हे0का विनीत कुमार, अरुण कुमार मौजूद रहे।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *