सिकंद्राबाद। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। बाजार माधोदास में संचालित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मेडीटेशन सेंटर पर योग के माध्यम से लोगों के मन, बुद्वि व मानसिक तनाव को दुरुस्त बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी क्रम में ब्रह्माकुमारी प्रजापति ईश्वरीय विश्वविद्यालय मेडीटेशन सेंटर की संचालिका बहन बीके शैली ने शिवरात्रि के पावन पर्व को लेकर ध्वजा रोहण का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विजया दीदी ने दीप जलाकर पुष्प अर्पित कर किया गया उसके बाद सेंटर की संचालिका व सेवीकाओं ने मुख्य अतिथियों विजया दीदी व यीशु बहन एंव अन्य का स्वागत सत्कार टीकाकरण कर पुष्प देकर किया उसके बाद सेंटर की संचालिका बीके शैली ने शिवरात्रि के पावन पर्व पर परमपिता परमेश्वर शिव शंकर बाबा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस मौके पर इस शाखा की मुख्य सेंटर मानेसर की संचालिका की प्रतिनिधि राजयोगिनी विजया बहन ने सभी मौजूदा लोगों के संग मिलकर ध्वजा रोहण किया ओर मेडीटेशन कराकर उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। ध्वजा रोहण के अवसर पर राजयोगीनी विजया दीदी के साथ युशी बहन, बीके शैली, अनिता भटनागर, मनीषा ,सुची, निर्मला, भागवत, डा0 देव कुमार, मास्टर अजब सिंह, जसवंत, लक्ष्मी नारायण, राजू बाबा के अलावा सेंटर की नियमित विद्यार्थी मौजूद रहे।
![]()
