खुर्जा। ।भारत पुष्प। मतदाता जागरूकता को लेकर शुरू की गई रन फॉर वॉट रथ यात्रा अपने सातवें दिन विधानसभा खुर्जा पहुंच गई, जहां गांव खुर्जा देहात से बीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा के ब्रांड एंबेसडर बादल तेवतिया व उनके साथियों को आगे की ओर रवाना किया। गांव से होते हुए यात्रा हजरतपुर पहुंची जहां एम एस इंटर कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन कर ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक करते हुए यात्रा आगे की ओर रवाना हो गई, तत्पश्चात यात्रा गांव धरपा में पहुंची जहां ग्रामीणों ने बडी संख्या में बढ़ चढ़ कर यात्रा में प्रतिभाग किया एवं ग्रामीणों को जागरूक किया। वहां से होते हुए यात्रा गांव अच्छेजा पहुंची जहां लोगों से लोकतंत्र में मतदान को महापर्व के रूप में मनाने की अपील की । यात्रा के साथ एडीओ,सचिव,शिक्षक संघ से राजकुमार,अमरीश कुमार, टीम के सदस्य मनोज कुमार, कमल सिंह, प्रवीण, विकास, करुण,धीरेंद्र संजय तिवारी शमशाद अली फुरकान विनय रविकांत भारद्वाज कुलदीप दिनेश गुप्ता ज्ञानेश दुबे आदि लोग मौजूद रहे।
![]()
