डिबाई। ।भारत पुष्प। अधिकारियों को सूचना दी कि थाना डिबाई क्षेत्र के ग्राम खुदादिया के जंगल में अवैध मिट्टी खनन चल रहा है। सूचना मिलते ही अधिकारियों में हडकंप मच गया और एसडीएम डिबाई और अहमदगढ़ थाना पुलिस तुरंत मौके के लिए रवाना हो गई। मौके पर पहुंचने पर अधिकारियों को मौके पर पोप लाइन जेसीबी मशीन और डंपर मौके पर मौजूद मिले। जिसे तुरंत पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। परंतु मौके से कोई भी व्यक्ति पकड में नहीं आ सका।

बताया जा रहा है कि अवैध मिट्टी खनन माफिया साधारण परमीशन लेकर पोप मशीन जेसीबी व डंपर से मिट्टी का अवैध रूप से खनन करते हैं। जिससे ग्रामीण भी काफी परेशान रहते हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना यह भी है कि यह अवैध खनन का कारोबार अधिकारियों की मिली भगत के ही चलता है। इसी कारण पहले ही सूचना मिलने पर खनन माफिया मौके से गायब हो जाते हैं।
![]()
