–अनेक स्थानों पर गलकर टूट चुके हैं विधुत खंबे
–कुछ स्थानों पर टूटने की कगार पर हैं विधुत खंबे
खुर्जा। ।भारत पुष्प। बिजली विभाग की लापरवाही से क्षेत्र की जनता पूरी तरह से तृस्त हो चुकी है। परंतु विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है। विधुत विभाग को किसी के भी जान माल के नुकसान से कोई मतलब नहीं है। इसी क्रम में गांव जरारा व मीरपुर में विद्युत पोल व लाइन गिरने की हालत में है जिसके चलते ग्रामीण काफी परेशान हैं। अरनिया क्षेत्र के गांव जरारा व मीरपुर में विद्युत पोल गिरने की स्थिति में होने के कारण जमकर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की है। बताया जा रहा है कि एक विद्युत पोल सुखबीर राघव के घर के पास और जरारा से पहासू मार्ग पर पोल और गांव जरारा में बिजली की लाइन नीचे लगती हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह लाइन जरारा बिजली घर से लगती है कई बार जेई से कहने के बाद भी लाइन ठीक नही हुई और न ही पोल ठीक हुए कई बार लिखित शिकायत देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। प्रदर्शन करने वालों में अवनेंद्र सिंह नरेंद्र सिंह सुरेंद्र सिंह रामप्रकाश सिंह बिजेंद्र सिंह अजय कुमार विनोद कुमार रामबीर सिंह दिनेश कुमार ललित विनीत रवेंद्र सिंह जितेंद्र सिंह सुनील कुमार अजीत बृजेश कुमार राजेश कुमार प्रदीप कुमार प्रवीण कुमार वीरेंद्र संजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

वहीं दूसरी तरफ पहासू मार्ग पर ग्राम अगौरा में सरकारी स्कूल के निकट पोखर के पीछे 33हजार की लाईन का खंबा नीचे से गलकर टूटकर एक मकान की दीवार पर गिर गया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर खंबा गिरते समय बिजली आ रही होती तो बहुत बडा हादसा हो सकता था। परंतु इतने के बावजूद विधुत विभाग की कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं आ रहा है।
![]()
