खुर्जा (भारत पुष्प) नगर के श्री मद राजपूत सरकार समाज द्वारा होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिस जिसमें राधा कृष्ण बने कलाकारों ने सुंदर-सुंदर भजनों पर अपनी विभिन्न प्रस्तुतियां दी तथा मौजूद लोगों के साथ फूलों की होली खेली इस दौरान संरक्षक लीला सिंह पहलवान राजकुमार वर्मा रामकृष्ण वर्मा अध्यक्ष हैप्पी वर्मा सचिव शैलेंद्र वर्मा कोषाध्यक्ष सोनू वर्मा विकास वर्मा शेखर वर्मा विजय रमेश गजेंद्र मुला मनोज पवन मोंटी प्रेमपाल बिट्टू कपिल पप्पन आदि मौजूद रहे
![]()
