खुर्जा। ।भारत पुष्प। श्री गोपाल संकीर्तन मंडल खुर्जा के तत्वावधान में 38 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर पीली कोठी स्थित सत्संग भवन की मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा समर्पित भाव से सेवा की गई । कार्यक्रम के संयोजक चतरवीर सिंह के सानिध्य में सत्संग पंडाल की सफाई, स्वच्छता, बिछावन, सजावट, लाइट सजा, मंच की सजा, सफाई मंडल के समर्पित कार्यकर्ताओं द्वारा की गई। केके बंसल द्वारा रंगीन कागजों के द्वारा सत्संग भवन की सजा की गई। मंडल के सचिव रमेश कुमार बंसल ने बताया कि 38 वें वार्षिकोत्सव हेतु व्यासपीठ, सत्संग भवन की सफाई, स्वच्छता, सजा, कार्यक्रम के संयोजक चतरवीर सिंह के निर्देशन में संपन्न हुई। मंडल के अरुण बंसल, अवनेश बंसल, हरेंद्र शर्मा, प्रेम कुमार शर्मा, अजय कौशल, नीरज अग्रवाल, धर्मवीर शर्मा, अजीत तोमर, सौरभ बंसल, केके बंसल, डॉक्टर आरसी वर्मा, मनीष सैनी, राम भरोसे लाल सिंघल, कौशल शर्मा, दिनेश प्रदीप, ठाकुर दुष्यंत सिंह, रजत अग्रवाल, योग गुरु राजेश पचौरी, राजेश शर्मा एडवोकेट, राजकुमार अग्रवाल आदि समर्पित कार्यकर्ताओं ने कार सेवा की ।