जहांगीरपुर-: (भारत पुष्प/कृष्णा वत्स) कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए।बुधवार को खुर्जा जेवर मार्ग बस अड्डा पर समाज सेवी आकाश गुरुजी के नेतृत्व में काफी संख्या में नगर और क्षेत्र वासी एकत्रित हुए और आतंकवाद के विरूद्ध मार्च निकला जिसमें पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टरों पर थूका व को पैरों से कुचला।इसके साथ ही मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्राथना की।आकाश गुरुजी ने सेना को खुली छूट मिलने पर मोदी जी को धन्यवाद कहा और कहा पाकिस्तान तेरी खेर नहीं सेना अब तैयार है साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।गोपाल स्वामी के कहा हिन्दू युवा अब जाग रहा है शुरुआत हो गई है जैसे आतंकवादियों ने धर्म पूछकर मारा है ऐसे ही अब हिन्दू धर्म पूछकर अपनी सोसाइटी और घर में आने दे रहा है।इस अवसर पर आकाश गुरुजीअटारी वाले, मनीष ठाकुर, अंकित मीणा, किशन, गोपाल स्वामी, कुंवरसेन सभासद, मोहित, मनीष सिंघल, निखिल, कुलदीप, शीलेन्द्र शर्मा, करन पण्डित, रिंकू आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
![]()
