श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर खुर्जा पर चल रहा है साप्ताहिक देवी भागवत कथा का कार्यक्रम
खुर्जा (भारत पुष्प) नगर के प्रसिद्ध श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर माता रानी की 29वीं प्राण प्रतिष्ठा दिवस समारोह काफी धूमधाम तरीके से गुरुवार से प्रारंभ हो गया मंदिर कमेटी के प्रधान संजय वर्मा ने बताया कि इस वर्ष माता रानी की 29वीं वर्षगांठ धूमधाम तरीके से मनाई जा रही है जिसके क्रम में समारोह एक सप्ताह तक मंदिर प्रांगण में आयोजित होगा संजय वर्मा ने बताया की समारोह के अंतर्गत श्री सिद्धेश्वर मंदिर से सैकड़ो महिलाओं द्वारा मंगल कलश सिर पर धारण करके कथा स्थल श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर पहुंची इस दौरान कथा व्यास बग्गी में मौजूद रहे
वहीं बैंड बाजे की धार्मिक धुन ने पूरे वातावरण को धार्मिक मय बना दिया कलश यात्रा के कथा स्थल पर पहुंचने पर महिलाओं के कलश कथा स्थल पर सुरक्षित रखें गए वहीं आजीवन सचिव रोहित अग्रवाल ने बताया कि मंदिर प्रांगण में 15 फरवरी से 21 फरवरी तक कथा व्यास श्री विश्वकसेनाचार्य जी महाराज द्वारा देवी भागवत कथा का श्रवण श्रद्धालुओं को कराया जाएगा कलश यात्रा की व्यवस्था में अध्यक्ष संजय वर्मा आजीवन सचिव रोहित अग्रवाल अनिल महाराज महेश भार्गव प्रेम प्रकाश अरोड़ा निमिष कुमार गर्ग अजय गर्ग एडवोकेट त्रिलोकी नाथ भार्गव सतीश चंद्र शर्मा देवेश कौशिक दुष्यंत मोहन अग्रवाल विकास वर्मा शेखर वर्मा मनीष गुप्ता धर्मेंद्र सिंह लितेश्वर शर्मा अनिल अग्रवाल आकाश जैन प्रियदर्शन भारद्वाज प्रमोद भारद्वाज एडवोकेट आदि मौजूद रहे