संत मिलन को चालिए, तजि माया अभिमान,
ज्यों – ज्यों पग आगे धरे , कोटिन यज्ञ समान
खुर्जा। ।भारत पुष्प। श्री गोपाल संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में 38वां निष्काम भक्ति ज्ञान यज्ञ दिव्य भक्तमाल कथा के रूप में गुरूवार से भक्ति की धारा बहेगी। मंडल के मीडिया प्रभारी जयभगवान शर्मा ने बताया कि परम पूज्य भागवत भूषण आचार्य दीपक भाई जोशी जी हरिद्वार की अमृतमयी वाणी में दिव्य भक्तमाल कथा का श्रवण करायेंगे। मंडल का 38 वां वार्षिकोत्सव दिव्य भक्तमाल कथा के रूप में गुरूवार से 22 दिसंबर 2024 तक दोपहर 2:00 बजे से 6:00 तक पीली कोठी स्थित स्वामी देवानंद सत्संग भवन पर मनाया जा रहा है। मंडल के अध्यक्ष दिनेश प्रदीप ने भागवत प्रेमी भक्तों का आवाहन किया है। मंडल सचिव रमेश बंसल ने परमार्थ की सच्ची सेवा का संदेश देते हुए कहा कि दीन- दुःखी, लाचार, असहायों की सेवा करना ही, ईश्वर की सच्ची सेवा है। हमें ऐसी सर्दी में ठिठुरते हुए गरीब बच्चों, व्यक्तियों की स्वेटर, जर्सी कंबल, रजाई आदि देकर के सेवा करनी चाहिए । मंडल के वार्षिक उत्सव के अवसर पर जो भी भक्त निष्काम भाव से इस प्रकार की परिहित सेवा करेगा, वह मंडल की सेवा मानी जाएगी । मंडल के संरक्षक ठाकुर दुष्यंत सिंह ने कहा जीवन में सत्संग और संतों के दर्शन बड़े ही भाग्य से प्राप्त होते हैं । हम बड़े भाग्यशाली हैं जो हमें संतों की अमृतमयी वाणी सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मंडल के समर्पित कार्यकर्ताओ ने सत्संग पंडाल की निष्काम भाव से आकर्षक सज्जा करते हुए महिला, पुरुष भक्तों की बैठने के लिए उचित व्यवस्था की है, जिससे कि भक्त अधिक से अधिक संख्या में पधार कर भगवान की दिव्य कथाओं को श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बना सके।