खुर्जा। ।भारत पुष्प। व्यापारी सुरक्षा फोरम द्वारा नगर के नवागंतुक सीओ विकास चौहान का स्वागत किया गया। साथ ही नवागंतुक सीओ को व्यापारियों की समस्या एवं नगर में जाम की स्थिति से अवगत कराया। इस दौरान व्यापारी सुरक्षा फोरम प्रकोष्ठ के सभी व्यापरीकरण राहुल राठी, विनोद पहलवान, अविनाश तायल, सुनील गुप्ता आदर्श, सोनू वर्मा आदि उपस्थित रहे।