पहासू। (भारत पुष्प/पवन शर्मा) बीती रात को यूपी के जिला बुलन्दशहर के थाना पहासू पुलिस व शातिर बदमाश रुपेंद्र उर्फ पैना के बीच हुई मुठभेड़ में पैना घायल हो गया। सीओ शिकारपुर ने बताया की बीती रात को जब हमारी पुलिस टीम चैकिंग अभियान चला रही थी तभी सामने आ रहा रुपेंद्र उर्फ पैना पुत्र मंगलसिह को रुकने का ईशारा किया तो पुलिस को देखकर पैना वापस भाग लिया ओर पुलिस पर कई राउंड फायरिंग शुरु कर दी जबाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें पैना के पैर में गोली लगने से घायल हो जिसको पहासू सीएचसी में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया है ओर बताया की इस शातिर बदमाश रूपेंद्र उर्फ पैना के कब्जे से अवैध असलहा कारतूस बरामद किये गये हैं ओर बताया कि इस शातिर के खिलाफ लगभग तीन दर्जन गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है।