बुलंदशहर।।भारत पुष्प। नगर में टांडा स्टेडियम से भाईपुरा रोड पर स्थित इन्दिरा कॉलोनी निवासी लोकेश कुमार नट का कुछ वर्ष पूर्व निधन होने के उपरान्त उनकी दिव्यांग पत्नी ने ही एक झोपड़ी में रहकर बेहद अभावग्रस्त स्थिति में बच्चों का पालन पोषण किया। उनकी सन्तानों में सबसे बड़ी बेटी बिंदिया के विवाह में सहायता हेतु परिजनों द्वारा हमारी संस्था राष्ट्र चेतना मिशन से संपर्क करने पर हमारी टीम द्वारा विवाह समारोह में नवयुगल के सुखद गृहस्थ जीवन के लिए शुभकामना स्वरूप भारत माता का चित्र, LED टीवी, रेफ्रिजरेटर, कूलर, लहँगा एवं 11 साड़ियाँ व सूट, गले का हार सेट एवं पैरों की पायल सहित अन्य कई उपहार भेंट किए गए। कन्यादान के इस पुण्य कार्य में राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, एंग्लो कम्प्यूटर्स के संचालक विशाल अग्रवाल एवं राधा रानी कलेक्शन की संचालिका पारुल अग्रवाल सहित संस्था के सचिव मयूर अग्रवाल जिला संयोजक पिंटू गुर्जर, नगर विद्यार्थी प्रमुख देवेश शर्मा, अनिल कुमार गर्ग, सौरभ कुमार, शुभ शर्मा, देवेश वशिष्ठ, पवन कुमार आदि सम्मिलित रहे।
![]()
