बुलंदशहर। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। दुपहिया वाहन चालक बिना हैलमेट के फर्राटा भरते हुए नजर आते जिसमे नवयुवक हैलमेट पहनने मे अपनी तौहीन समझते है। मगर उनको सबकुछ मालूम होता है बिना हैलमेट तेज रफ्तार वाहन चलाना यमराज को दावत देनी है फिर ऐसे वाहन चालक अपनी मनमानी व हठधर्मी कर कानून को ठेंगा दिखाकर बौना समझते हुए निकल जाते है जबकी पुलिस प्रशासन समय-समय पर ऐसे वाहन चालकों को सबक सिखाने व सड़क सुरक्षा अधिनियम का पाठ पढ़ाने को लेकर जुर्माना भी लगाते रहते है। ओर हैलमेट भी वितरण करते रहते है।
इसी क्रम में नगर के काला आम चौराहे पर डीएम श्रुति शर्मा व पुलिस कप्तान दिनेश कुमार सिंह ने यमराज की मौजूदगी मे नोएडा प्रों हास्पिटल के तत्वाधान मे बिना हैलमेट वाहन चालकों को जागरुक कर निशुल्क 800 हैलमेट वितरण कर सड़क सुरक्षा अधिनियम का पाठ पढ़ाया। इस मोके पर यमराज ने भी नियम तोड़ने वालों को रोका और सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने की नसीहत दी।
![]()
