खुर्जा। ।भारत पुष्प। नगर निवासी मनीष सिंह एवं अमनदीप कौर को भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रांतीय परिषद सदस्य के रूप में जिला निर्वाचन अधिकारी महेश चंद्र गुप्ता द्वारा निर्वाचित किया गया है। इस अवसर पर विधायक मीनाक्षी सिंह के कार्यालय पर सम्मान समारोह में दोनों को सम्मानित किया गया। समारोह में खुर्जा विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अपने सम्मान के उपरांत मनीष सिंह एवं अमनदीप कौर ने विधायक मीनाक्षी सिंह तथा उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम इस दायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, समर्पण और मेहनत के साथ करेंगे। संगठन का नाम उज्ज्वल करना हमारा संकल्प है। समय-समय पर मिलने वाले हर दायित्व को पूरी तत्परता से निभाया जाएगा।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *