खुर्जा : ।भारत पुष्प। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की पहल ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया’ के संदेश को बुलंद करते हुए, मेरा युवा भारत (माय भारत), बुलंदशहर द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता खुर्जा में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। श्रीमती सावित्री देवी लक्ष्मीचंद सरस्वती विद्या मन्दिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में आयोजित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में खुर्जा विकास खण्ड के युवा खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों और आयोजक समिति के सदस्यों द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में मौजूद अतिथियों ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, आत्मविश्वास और सामाजिक एकजुटता की भावना को मजबूत करने का सबसे प्रभावी माध्यम है, जो युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार करता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस ब्लॉक स्तरीय आयोजन में बालक एवं बालिका वर्ग के लिए विभिन्न एथलेटिक और टीम स्पर्धाएँ आयोजित की गईं। जिसमें बालिका वर्ग हेतु 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर श्वेता द्वितीय पर ऋषिका और तृतीय पर वैष्णवी, लॉन्ग जम्प एवं खो-खो जबकि बालक वर्ग हेतु 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर रॉबिन सिंह, द्वितीय आदित्य चौधरी एवं तृतीय तुषार कुमार, लॉन्ग जम्प एवं कबड्डी टीम शामिल रही। इन सभी स्पर्धाओं में खुर्जा के युवा एथलीटों ने अपने कौशल, गति और शारीरिक क्षमता का अद्भुत प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों का उत्साह और प्रतिस्पर्धात्मक जज़्बा पूरे आयोजन के दौरान आकर्षण का केंद्र बना रहा। प्रतियोगिता के सफल समापन पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप निदेशक मेरा युवा भारत आकर्ष दीक्षित, खंड विकास अधिकारी खुर्जा स्मृति अवस्थी एवं प्रधानाचार्य प्रभात कुमार गुप्ता द्वारा, सभी विजयी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए मेडल और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही इस सम्मान समारोह में युवा स्वयं सेवक गौरव चौधरी,सोनू कुमार भी उपस्थित रहे। विजेताओं के साथ-साथ खेल आयोजन सभी युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा प्रेरणा स्रोत बना। आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के खंड स्तरीय आयोजन युवाओं को बड़े मंचों के लिए तैयार करते हैं और उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करते हैं।
![]()
