–दिव्य मानस कथा एवं विराट संकीर्तन सम्मेलन का होगा आयोजन
खुर्जा। ।भारत पुष्प। जन कल्याण और आध्यात्मिक उत्थान में लगे श्री गोपाल संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में मंडल का 39 वां वार्षिक उत्सव दिव्य मानस कथा एवं विराट संकीर्तन सम्मेलन के रूप में 24 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025 तक दोपहर 2:00 बजे से 6:00 बजे तक पीली कोठी स्थित स्वामी देवानंद सत्संग भवन पर आयोजित होगा। दिव्य मानस कथा, व्यास पीठ परम पूज्य आचार्य मदन मोहन जी महाराज जयपुर के श्री मुख से श्रवण करने का सौभाग्य मिलेगा। वार्षिक उत्सव का संयोजक संजीव अग्रवाल, सह-संयोजक विनय वर्मा, डॉ आरसी वर्मा, प्रचार मंत्री केके बंसल, जनसंपर्क अधिकारी विपिन कुमार अग्रवाल, प्रशासनिक सेवा अजय कुमार गर्ग एडवोकेट, स्मारिका समिति दिनेश प्रदीप, जय भगवान अग्रवाल, सत्संग समिति अरुण कुमार बंसल, आशीष अग्रवाल, संकीर्तन समिति, मोहित मित्तल, व्यास गद्दी रजत अग्रवाल, सौरभ बंसल ,प्रसाद समिति जगदीश चंद्र बैंक वाले, डॉक्टर आरसी वर्मा आदि समितियों का गठन किया गया। मंडल के सचिव रमेश कुमार बंसल ने कहा कि वार्षिकोत्सव को संपन्न कराने हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। सचिव ने बताया कि कार्यकर्ताओं को परहित सेवा के लिए निरंतर प्रेरित किया जाता है। सचिव ने यह भी बताया कि कोई चंदा नहीं ,कोई निंदा नहीं ,भक्तों के स्वेच्छा पूर्वक सहयोग से ही मंडल के सभी कार्य संपन्न होते हैं। मंडल में कभी किसी से दान की अपील नहीं की जाती। सर्दी में ठिठुरते हुए गरीब, लाचार, असहाय, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की छात्र-छात्राओं की स्वेटर, जर्सी ,जूते ,रजाई, कंबल आदि देकर सेवा करके अपने जीवन को धन्य करो। जो भी व्यक्ति वार्षिक उत्सव के अवसर पर निष्काम भाव से किसी भी प्रकार की परहित सेवा करेगा, वह सेवा उनकी वार्षिक उत्सव की सेवा मानी जाएगी। मंडल के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी चंद गौतम कहते थे कि निष्काम कर्म करते हुए, कर्म फल की चाहना नहीं करना और प्राप्त फल को ईश्वर के चरणों में अर्पित करना ही निष्काम कर्म योग है।
![]()
