–महाप्रभु जगन्नाथ के नाम पर की गई ठगी
–पूर्व में भी सिकंद्राबाद में हुई थी इसी प्रकार की ठगी
खुर्जा। ।भारत पुष्प। नगर के सीधे–साधे व धर्म में विश्वास करने वाले व्यापारियों के साथ योजनाबद्ध तरीके से एक टीम द्वारा लाखों की ठगी को अंजाम दिया गया है। इस ठगी से व्यापारियों का विश्वास डगमग हो गया है। बताया जा रहा है कि अभी चंद दिनों के अंदर ही एक टीम अनाज मंडी में पहुंची तथा उन्होनें स्वयं को महाप्रभु जगन्नाथ जी का सेवक बताते हुए घर–घर भगवान जगन्नाथ की अलख जगाने की बात कही। टीम के लोगों द्वारा व्यापारियों को अपनी बातों से मंत्र मुग्ध कर उनके प्रतिष्ठानों व घरों पर भगवान श्री जगन्नाथ जी का कीर्तन कराने को कहा।
जिसकी ऐवज में उन्होनें प्रसाद के नाम पर अनेक व्यापारियों से लाखों की ठगी को अंजाम दे डाला। हालांकि कुछ दिनों तक टीम में कुछ प्रतिष्ठानों पर कीर्तन कर लोगों को इस बात का विश्वास दिला दिया था कि वह बिल्कुल सही हैं। परंतु लोगों को ठगी का अहसास तब हुआ जब वह अपने निश्चित समय पर लोगों के यहां कीर्तन करने नहीं पहुंचे। जब व्यापारियों द्वारा इसकी जानकारी की गई तो पता चला कि कुछ माह पूर्व इसी प्रकार की टीम द्वारा सिकंद्राबाद में भी आयी थी तथा वहां के व्यापारियों से भी ठगी कर यह लोग फरार हो गए थे।
![]()
