खुर्जा। ।भारत पुष्प। जैनिथ पब्लिक स्कूल के निदेशक राहुल राठी ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए भ्रमण शिक्षा का एक अंग है। इसी के चलते विधालय के कक्षा 9वीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों के लिए ड्रिजलिंग लैंड (वाटर पार्क और एम्यूजमेंट पार्क, गाजियाबाद) का आयोजन किया गया। इस मनोरंजनात्मक भ्रमण के लिए छात्र-छात्राओं ने स्कूल से प्रातः 7:30 बजे ही प्रस्थान कर दिया था।
प्रस्थान से पहले ही विद्यालय की प्रधानाचार्या गीता डैंग ने बच्चों को अनुशासन में रहने का मार्गदर्शन दिया। वहां पहुंच कर बच्चों ने वाटर पार्क में रेन डांस, ड्राइ राइड्स तथा स्लाइड्स का खूब आनंद लिया। तत्पश्चात ड्रिजलिंग मेस में ही उन्हें दोपहर का भोजन करवाया गया। बच्चों ने इस यात्रा का खूब आनंद उठाया तथा इसी के दौरान वाटर पार्क में गेम्स भी खेले। समस्त बच्चों की देखभाल के लिए विद्यालय की उप्रधानाचार्या बबीता शर्मा तथा कुछ अध्यापक गण भी मौजूद रहे।