खुर्जा। ।भारत पुष्प। साहिबे कमाल सरबंसदानी दशमेश पिता साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव की समूह संगत को लख लख बधाइयां देते हुए गुरुद्वारा मेंगुरु सिंह सभा द्वारा शब्द कीर्तन करते हुए गुरुद्वारे के ग्रंथि व बच्चे, महिलाओं ने शब्द कीर्तन से संगत को गुरबाणी पाठ कराया l
तत्पश्चात गुरु के लंगर में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के प्रधान जगजीत सिंह वालिया और सतनाम सिंह सलूजा करतार सिंह एडवोकेट मनी सलूजा, हरमीत सिंह हरजीत सिंह मनप्रीत सिंह मनजीत सिंह अमित अरोरा सनी गोल्डी आदि व्यवस्था में मौजूद रहे।