खुर्जा। ।भारत पुष्प। जनहित एवं लोक कल्याण की भावना से ओतप्रोत श्री गोपाल संकीर्तन मंडल पीली कोठी खुर्जा द्वारा संचालित स्वामी देवानंद धर्मार्थ होम्यो० औषधालय की स्थापना के 15 वर्ष पूरे होने पर मंडल के भक्तों द्वारा प्रभु नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ श्री हनुमान चालीसा पाठ से हुआ। जय भगवान अग्रवाल, अजय कौशल, केके बंसल मोहित मित्तल, ठाकुर दुष्यंत सिंह, सौरभ बंसल, मंजू बंसल आदि ने प्रभु नाम संकीर्तन कराया और औषधालय के संयोजक एवं कोषाध्यक्ष राम भरोसे लाल सिंघल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर आय_व्यय  का विवरण प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा मंडल की स्थापना 28 मई 2009 को हुई थी । तभी से आज तक मंडलके  दानी दाताओं एवं निष्काम धर्म प्रेमी भक्तों के स्वेच्छा पूर्वक तन मन धन के सहयोग से औषधालय का संचालन हो रहा है ,औषधालय  में लगभग 350 जर्मन कंपनी की उच्च क्वालिटी की दवाएं प्रयोग में लाई जा रही हैं ।औषधालय में प्रतिदिन 5 बजे से 7:00 बजे तक विभिन्न धर्म, जातियों के रोगियों का निशुल्क उपचार किया जा रहा है। होम्योपैथिक चिकित्सा जय भगवान शर्मा ने बताया कि होम्योपैथिक दवाएं सभी रोगों में स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती हैं औषधालय में उच्च क्वालिटी के डाइल्यूशंस ,मदर टिंचर तथा बायोकेमिक दवाएं प्रयोग में लाई जा रही हैं। अनेक रोगी पथरी, बवासीर, स्किन एलर्जी, हाई, लो ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, लीवर डिसिज, पेट के रोग आदि में लाभ प्राप्त कर रहे हैं। मंडल के सचिव रमेश कुमार बंसल ने कहा दीन- दुखी लोगों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है । मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रदीप ने कहा और औषधालय में किसी भी प्रकार की दवा आदि की कमी नहीं रहने दी जाएगी । कार्यक्रम का संचालन जय भगवान अग्रवाल ने किया और औषधालय में निष्काम भाव से जगदीश बैंक वाले, डॉक्टर आरसी वर्मा, विक्रम सिंह, जय भगवान अग्रवाल, अरुण बंसल, अजय कौशल, हरेन्द्र शर्मा व मीडिया प्रभारी जय भगवान शर्मा आदि सेवा प्रदान कर रहे हैं ।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *